पलामू: शादी का झांसा देकर एक युवती से दो वर्ष तक यौन संबंध बनाने के बाद शादी करने से इनकार करने पर पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। युवक की पहचान जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी असलम राजा रूप में हुई है। उसके खिलाफ मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के आबादगंज की युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। बताया जाता है कि सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों के बीच पहचान बढ़ी थी और फिर शादी का झांसा देकर युवक ने युवती के साथ करीब 2 वर्ष तक नाजायज संबंध बनाए और फिर शादी से इनकार करने लगा। कई बार शादी के लिए दबाव बनाया गया, लेकिन युवक इसके लिए तैयार नहीं था। ऐसे में युवती ने बुधवार को मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।