घघरी में अबुआ आवास की सूची देख ग्रामीणों का फूटा गुस्सा ग्राम सभा स्थगित।
रामानन्द प्रजापति
सगमा: प्रखंड अंतर्गत घघरी पंचायत में अबुआ आवास की सूची देख ग्रामीणों का फूटा गुस्सा ग्राम सभा स्थगित गौरतलब है कि गुरुवार को प्रखण्ड के घघरी पंचायत सचिवालय में अबुआ आवास योजना को लेकर उप मुखिया सरस्वती देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था । ग्राम सभा मे पूर्व में किए गए सर्वे के आधार पर अबूआ आवास लाभुकों की सूची का प्रकाशन किया गया। सूची देखने के बाद ग्रामीणों ने पात्र लोगो का नाम सूची से गायब करने का आरोप लगाते हुए हंगामा सुरु कर दिया ।इसी बीच हंगामा कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि अबूआ आवास के लिए सर्वे के आधार पर जो सूची बनाया गया था उसमें आवास बिहीन लोगो को प्राथमिकता के आधार पर सूची में नाम शामिल किया गया था। मगर ग्राम सभा मे प्रकाशित सूची से गरीब आवास बिहीन लोगो का नाम हटाकर दूसरे लोगो का नाम अंकित किया गया है इस सूची में पूर्व में प्रधानमंत्री आवास का लाभ ले चुके लोगो का नाम शामिल है साथ ही जिसका पक्का आवास है उसका भी नाम सूची में शामिल किया गया है जो गरीबों के साथ सरासर अन्याय किया जा रहा है जिसे घघरी पंचायत की जनता बर्दास्त नहीं करेगा। हंगामा कर रहे लोगों का यह भी कहना है कि पुनः नए सिरे से सर्वे कर सूची नहीं बनाया गया तो हम लोग प्रखण्ड कार्यालय का घेराव कर अपना जोरदार विरोध प्रदर्सन के लिए मजबूर होना पड़ेगा । इस मौके पर पूर्व मुखिया विनोद कुमार,हीराचंद यादव, वार्ड प्रतिन्निधि प्रताप यादव, लोकेंद्र यादव, महेंद्र यादव, रामकिशोर यादव, जामनाथ यादव, लाला यादव, लव यादव, विनोद विश्वकर्मा, रामचंद्र पासवान, मुना राम अजीत यादव, अजीत कुमार, सहित कई लोगो के नाम शामिल हैं।