अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि में रामलला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश में काफी उत्साह है। लोग अभी से ही 22 जनवरी का जश्न मनाने में लगे है। 22 जनवरी को ऐतिहासिक एवम यादगार पल होगा,जब करीब 500 वर्षो के बाद प्रभु श्रीराम अपने घर में विराजमान होंगे। यह रामराज्य की स्थापना की दिशा में यह पहला कदम होगा। श्रीराम हमारे सनातन संस्कृति के कण कण में है। यह दिन हम सभी सनातनी के लिए हर्षित और गौरव का दिन होगा। पूरा देश श्रीराम नाम का जप कर रहा है। पूरे देश के सनातनी को हम यह संदेश देना चाहते हैं की 21 एवम 22 जनवरी को हर घर में शाम को से ही दीप जलाकर दीप महोत्सव मनाए। साथ ही अपने अपने ग्रामों के मंदिर में भी दीप महोत्सव मनाने का कार्य किया जाय। क्योंकि इस दिन को न हमारे पूर्वज देख सके,और न ही हमारे आने वाली भविष्य की संताने यह दिन नही देख पायेगी। और आने वाली पीढ़ी इस दिन को बहुत याद करेगी। साथ ही यह भी कहना चाहता हूं सभी देश वासियों से की अयोध्या से आया हुआ पूजित अक्षत वितरण किया जा रहा है उसे अपने घरों में रख कर पूजा अर्चना करने का आग्रह करता हूं।
युवा समाजसेवी
गौरव कुमार तिवारी
गढ़वा।