22 जनवरी को अयोध्या के मंदिर में रामलला विराजेंगे, इससे बड़ी खुशी कुछ हो ही नहीं सकती manish

500 वर्ष बाद यह पल आया है. "मैं खुशनसीब हूं कि यह पल मेरे सामने ही आया है. 22 जनवरी को अयोध्या के मंदिर में रामलला विराजेंगे, इससे बड़ी खुशी कुछ हो ही नहीं सकती
रामलाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मेरा घर भी दीपों की रोशनी से जगमगाएगा.""22 जनवरी को मेरा घर से रोशनी और दीपों से झिलमिला उठेगा.गढ़वा रंका विधानसभा के समस्त नागरिकों से अपील की है कि "इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए अपने-अपने घरों पर दीपों की रोशनी से जगमगा दें.
मनीष कुमार गुप्ता पूर्व विधायक प्रत्याशी गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र

Latest News

एसडीएम ने गोदाम से 3 कुंटल पॉलिथीन किया जब्त Garhwa