विशुनपुरा
प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ओढ़ेया में बुधवार को 20 सुत्री अध्यक्ष शलेन्द्र प्रताप देव ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान उन्होने विद्यालय की साफ सफाई, किचेन रुम, वर्ग कक्ष का जायजा लिया.
इसके बाद प्रधानाध्यापक अजय प्रसाद यादव को विद्यालय संबंधित स्कूल मे बच्चों की उपस्थिती, मेनु के अनुसार बच्चों को मध्याहन भोजन एवम समय समय पर बच्चों को खेल सहित कयी आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
वही बुधवार को बच्चों को मिलने वाला रागी के हल्वा की लड्डू का वितरण किया.
इस मौके पर शिक्षक अनिल कुमार गुप्ता, अनवर हुसैन, बीडीसी भरदुल चन्द्रवँशी मौजूद थे.