लुबी कम्पनी की 2 एचपी की मोटर चोरी Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत खरौंधा गांव निवासी विनोद कुमार ओझा का लुबी कम्पनी की 2 एचपी की मोटर बीते 4 जनवरी की रात तकरीबन साढ़े आठ बजे रात्रि में चोरी हो गई। इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने 5 जनवरी को कांडी थाना पर लिखित आवेदन भी दिया है। अब तक 4 दिन बीत जाने के बाद भी मोटर की बरामदगी नहीं कि जा सकी है। आवेदन में उल्लेख किया है कि अज्ञात चोरों ने मोटर राघव मन्दिर से पूरब की ओर एक कुआं में लगे मोटर की चोरी की है। उन्होंने बताया कि उक्त मन्दिर के समीप गंजेड़ीयों व शराबियों की बड़ी जमात जमी रहती है। उन्हीं में एक चोर का गिरोह है। विनोद ओझा ने बताया कि इस चोरी कांड से पूर्व भी उक्त कुआं में लगे 8 एचपी का डीजल पम्प की सेक्सन पाइप की चोरी हुई थी। उन्होंने प्रशासन से उक्त चोरी कांड का उदभेदन करने व मोटर की बरामदगी की मांग की है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa