गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
जवाहर नवोदय जूनियर वर्ग के फाइनल में
गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता
फोटो: खिलाड़ियों से परिचय करते डीडीएम नाबार्ड लक्ष्मण कुमार
गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय ने साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल को 19 रनो से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक कुमार गुप्ता के 39 रनों की बदौलत पांच विकेट खोकर 97 रन बनाए। साउथ प्वाइंट की और से शाहिद ने दो विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी साउथ प्वाइंट ने शेखशाजी के 20 रन की बदौलत निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर 78 रन ही बना सकी। जवाहर नवोदय विद्यालय की और से अभिषेक ने तीन विकेट हासिल किया। I जवाहर नवोदय विद्यालय लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया।
वही सीनियर वर्ग में ज्ञान निकेतन बेलचंपा की टीम ने बीएनटी संत मैरी को 30 रनो से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। ज्ञान निकेतन बेलचंपा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नंदन के 34 और सीटू के 21 रनो के सहयोग से सभी विकेट खोकर 120 रनो का स्कोर खड़ा किया। बीएनटी संत मैरी की और से राजवीर ने चार विकेट झटके। जवाबी पारी खेलने उतरी बीएनटी संत मैरी की टीम नीरज के 30 रन के सहारे छह विकेट खोकर 90 रन ही बना सकी। ज्ञान निकेतन की और से हेमंत ने दो विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जवाहर नवोदय विद्यालय के अभिषेक को और ज्ञान निकेतन के नंदन को डीडीएम नाबार्ड लक्ष्मण कुमार ,सचिव आनंद सिन्हा,सह सचिव प्रिंस सोनी, अभिषेक द्विवेदी ,नवनीत दुबे, शिक्षक सुधीर कुमार, दिव्य रंजन ने प्रदान किया। इस मौके पर डीडीएम नाबार्ड लक्ष्मण कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की खेल को खेल की भावना से खेलना और खेल में हार-जीत दोनों का महत्व होता है। ऐसे में जीते को आगे बढ़ने के लिए मेहनत करना और हारे तो भविष्य की जीत के लिए मेहनत करना। खेल की भावना से खेलने से टीम और स्कूल दोनों का सम्मान बढ़ता है। इस मौके पर अभिषेक द्विवेदी अभय कुमार, नवनीत कुमार,दिव्य रंजन चौबे, मनीष उपाध्याय रणजीत तिवारी मनीष, अनिल कुमार, धीरज, प्रिंस खान,प्रिंस दुबे शामिल थे।