मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति की विशेष बैठक 18 को
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी : मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति ने 18 जनवरी 2024 गुरुवार को 11 बजे से एक विशेष बैठक बुलाई है। यह बैठक समिति के कार्यालय प्रांगण में होगी। इसकी जानकारी देते हुए सचिव पं. मुरलीधर मिश्र ने कहा कि बैठक में 24वें मानस महायज्ञ की तैयारी के साथ साथ अन्य आवश्यक मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में समिति के सभी कोटि के सदस्यों व आम जनों से भाग लेने की अपील की गई है।