भावी मुखिया प्रत्यासी विभूति सरण पांडेय ने गरीब असहायो के विच 151 कंबल का वितरण किया. 10/01

विशुनपुरा
अमहर पंचायत के भावी मुखिया प्रत्यासी विभूति सरण पांडेय ने गरीब असहायो के विच 151 कंबल का वितरण किया.
भावी मुखिया प्रत्यासी ने अपनी पुत्री त्रिसा के जन्म दिन के अवसर पर अमहर खास पंचायत के मधूरी, कोचेया, कमता, महुली खुर्द, महुली कला, अमहर, अमहर टाड़ी, सोनडीहा के सैकड़ों बृध असहायो लोगो के विच कंबल का वितरण किया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि शीतलहरी व कपकपाती ठंड को देखते हुए हमने कंबल का वितरण किया गया है. पंचायत के गरीबों की रासन, पेंशन जैसी अन्य समस्याओं को लेकर बराबर आवाज उठाते आया हु. और आगे भी उठाते रहूंगा.
कंबल वितरण कार्यक्रम में शंकर मेहता, योगेंद्र पासवान, अमित पासवान, धर्मदेव गुप्ता, धनंनजय वियार, सोनू राम, छोटू सिंह, जोहर बीवी, रमजान मिया, सकीना बीवी, कांति देवी, रुपदेई देवी, केशिया देवी, मदन साह, आरती देवी, किरमानी देवी, सुमित्रा देवी, अमनी देवी, विश्वनाथ राम, सोमारु राम, कुंती कुंवर, माया देवी सहित सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे.

Latest News

उपायुक्त की अध्यक्षता में श्री बंशीधर नगर के प्रखंड सभागार में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक संपन्न Garhwa