अपनी संस्कृति के प्रति सम्मान ही राष्ट्र सेवा का आधार है : युवा सांसद अंजलि शाश्वत
नेहरू युवा केन्द्र गढ़वा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस-२०२४ के सुअवसर पर मुख्य अतिथि पलामू संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद विष्णु दयाल राम के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित झारखण्ड की युवा सांसद अंजलि शाश्वत ने कहा कि दो हजार सैंतालीस के विकसित भारत के लक्ष्य को देश का युवा तभी पूरा कर सकता है जब वो देश और राष्ट्र के महत्व को ठीक से समझेगा। एक देश में युवा की क्या अहमियत होती है? यह समझना आवश्यक है। इसके साथ ही उसे पंच प्रण जैसी बातों को गहराई से समझने तथा अपनाने की आवश्यकता है।
जब अपनी संस्कृति के प्रति युवा जागरूक होंगे तो आगे विभिन्न माध्यमों से अपने देश को विकसित करने की दिशा में सम्पूर्ण योगदान दे सकेंगे।इसे युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानन्द ने अपने कृत्यों से सिद्ध भी किया है।
वर्तमान समय में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सार्थक प्रयासों से युवाओं में आत्मनिर्भरता के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति कर्तव्य भावना का विकास होना प्रारम्भ हुआ है। यह गतिशीलता निरन्तर बनी रही तो शीघ्र ही हम अपने विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।
मैं पुनः समस्त युवाओं से आह्वान करती हूँ कि वे माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा दिए गए पंच प्रण को आत्मसात् कर कर्तव्य पथ पर बढ़ते हुए भारतमाता को परम् वैभावशालिनी बनाने में अपना योगदान दें।