जायन्ट्स ग्रुप के सदस्यों ने वृद्धा आश्रम में बेडशीट व तिलकुट का किया गया वितरण
श्री बंशीधर नगर-जायन्ट्स ग्रुप ऑफ श्री बंशीधर नगर के सदस्यों द्वारा शनिवार को वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्ध लोगों के बीच बेडशीट व तिलकुट का वितरण किया गया।इस अवसर पर जायन्ट्स अध्यक्ष रंजन कुमार छोटू ने कहा कि जायन्ट्स ग्रुप द्वारा हमेशा इस तरह का कार्यक्रम किया जाता है उन्होंने कहा कि वृद्ध लोगों की सहायता करना हम सबों का कर्तव्य है वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्ध बेडशीट और तिलकुट पाकर खुश थे. मौके पर डॉ धर्मचन्द लाल अग्रवाल,प्रमोद कुमार,हृदया नंद कमलापुरी,राकेश विश्वकर्मा, अनूप निराला,बिरेन्द्र प्रसाद कमलापुरी,गोपाल जायसवाल, विनोद कुमार,धीरज कुमार,सुजीत कुमार,शुभम सहित अन्य उपस्थित थे।