डॉ प्रवीण प्रभाकर जी का प्रथम पुण्य मनाया गया 05/01/

डॉ प्रवीण प्रभाकर जी का प्रथम पुण्य मनाया गया 
रमना प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रभाकर इकोनॉमिक्स क्लासेस के सभागार भवन में एसएसजेएस एन कॉलेज गढ़वा के अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष स्व डॉ प्रवीण प्रभाकर जी की प्रथम पुण्य तिथि पर उनके शिष्यों ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की.इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने उनके चित्र के समक्ष दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.इस अवसर पर उनके शिष्यों ने कहा कि स्व डॉ प्रवीण प्रभाकर सर अब उनके बीच नहीं हैं लेकिन उनके द्वारा दिया गया शिक्षा आज हम सभी के वरदान के समान है.कहा की उनका शिष्यों के प्रति अगाध लगाव था.उन्होंने हमेशा कहा करते थे कि विद्वान बनो और संस्कारी रहो तो दुनियां के हर कोने में आदर के पात्र रहोगे.इधर उनके शिष्य शुभम कुमार यादव ने अपने गुरु के नाम पर कोचिंग सेंटर " प्रभाकर इकोनॉमिक्स क्लासेस रमना " खोला गया है.इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदीप कुमार यादव,अमर कुमार ,राकेश कुमार,अनमोल कुमार ,दीपक कुमार,आदित्य कुमार,कंचन कुमारी,अंशिका कुमारी,सपना कुमारी,रिंकी,संजू,सीमा आदि उपस्थित थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa