:-जननायक कर्पूरी ठाकुर चेतना मंच का किया गया गठन
:-राकेश ठाकुर अध्यक्ष व नंदकिशोर यादव बने सचिव
श्री बंशीधर नगर-धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी चौपाल में पूर्व मुखिया रामबदन राम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर जन नायक कर्पूरी ठाकुर चेतना मंच का गठन किया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुये पूर्वमंत्री रामचन्द्र केशरी ने कहा कि धुरकी में कई वर्षों पूर्व से जन नायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा लगी है प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को उनका जयंती व 17 फरवरी को पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाया जाता है उन्होंने कहा कि इस सिलसिले को जारी रखने तथा प्रतिमा व स्थल की देखभाल करने के उद्देश्य से एक कमिटी के गठन किया जा रहा है कमिटी के पदाधिकारियों की जिम्मेवारी होगी कि वे प्रत्येक वर्ष जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती व पुण्यतिथि समारोह का भव्य आयोजन करें तथा उनके विचारों को लोगों तक पहुंचाएं बैठक में सर्वसम्मति से जननायक कर्पूरी ठाकुर चेतना मंच का गठन किया गया।सर्वसम्मति से पूर्वमंत्री रामचन्द्र केशरी,सेवानिवृत्त शिक्षक सीताराम जायसवाल, मुखिया हरिलाल सिंह,महबूब अंसारी,रघुनाथ सिंह व सुदर्शन प्रसाद गुप्ता को संरक्षक,राकेश ठाकुर को अध्यक्ष,रामाशंकर जायसवाल को उपाध्यक्ष, नंदकिशोर यादव को सचिव,घनश्याम प्रसाद को संयुक्त सचिव ,कृष्णा कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष तथा 26 सदस्यीय कार्यकारिणी में भागीरथी प्रसाद,मोतीचंद ठाकुर,रमजान अंसारी,रामकिशुन राम,गणेश ठाकुर,नंदकिशोर चंद्रवंशी, दिनेश ठाकुर,रूपलाल ठाकुर,अयोध्या यादव,अरविंद गोड़, विनोद परहिया,रामचन्द्र ठाकुर,गोपाल केशरी,शिवपूजन ठाकुर,रघुनाथ यादव,लक्ष्मण भुइयाँ, सूबेदार गोड़, समरथ गोड़, इंद्रदेव केशरी,बेलाल अंसारी,अशर्फी साव,रघुनाथ ठाकुर,हरिवंश कोरवा,रामदास भुइया,उदय केशरी,सीताराम भुइयां के नाम शामिल है मंच के गठन के बाद सर्वसम्मति से जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा स्थल व लोहिया आश्रम के जीर्णोद्धार के लिये स्थानीय प्रशासन से सहयोग लेने, जननायक कर्पूरी ठाकुर का शताब्दी वर्ष धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.बैठक में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।