कांडी प्रखंड के पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों ने नंग धडंग प्रदर्शन और आत्मदाह करने के लिए रांची मोरहा बादी मैदान में जाने का निर्णय लिया ।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत माता सतबहिनी के प्रांगण में पंचायत स्वयं सेवक की एक बैठक रखी गई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष अनिल कुमार राम के द्वारा की गई
जिसमे सभी पंचायत स्वयंसेवक पांच सूत्री मांग को लेकर सभी स्वयंसेवक 08/07/2023 से धरना पर बैठे है आज की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की कांडी प्रखंड के सभी स्वयंसेवक महिला/पुरुष जो कार्यरत हैं ओ सभी पंचायत स्वयंसेवक रांची के मोरहाबादी मैदान में एकजुटता का परिचय देते हुए नंग धड़ंग प्रदर्शन और आत्मदाह करने का निर्णय लिया है अगर सरकार 29/12/2023 से पहले हमारी मांग को पूरा नहीं करती है तो हम सभी स्वयंसेवक साथी जो पूरे झारखंड में 18000 (अठारह हजार ) कार्यरत है जो नंग धडंग प्रदर्शन के साथ सामूहिक आत्मदाह करेंगे बैठक में उपस्थित अनिल कुमार राम (अध्यक्ष) नितेश कुमार, अमोल मेहता,मुरारी पासवान,उमाशंकर कुमार,कुंदन पासवान,शंकर पासवान,राजेश दुबे,सिताबी यादव,राकेश कुमार,राहुल कुमार सिंह,केशवदास,इत्यादि थे