शिवपुर में पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार का आयोजन किया गया kandi

फोटो : ग्रामीणों को संबोधित करते बीडीओ।

फोटो : कार्यक्रम में लोगों की भीड़।

फोटो : सखी मंडल को चेक प्रदान करते अधिकारी व अन्य़

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी : स्थानीय प्रखंड के शिवपुर में पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार का आयोजन किया गया। यह प्रखंड का पांचवां आयोजन था। प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय, बीडीओ ललित प्रसाद सिंह, सीओ मो आफताब आलम, 20 सूत्री समिति के अध्यक्ष विकास उपाध्याय व मुखिया सोनी देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वहीं जेएसएलपीएस की सखियों ने स्वागत गीत गाया। जबकि माल्यार्पण व बुके प्रदान कर अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों का शिवपुर पंचायत में स्वागत किया गया। मौके पर बीडीओ, सीओ, प्रमुख, 20 सूत्री अध्यक्ष व मुखिया ने ग्रामीणों को अवसर का लाभ उठाने के लिए अपने संबोधन में प्रेरित किया। इस दौरान सभी विभागों का 15 स्टॉल लगा हूआ था। जिसपर आवेदन देने के लिए ग्रामीण महिला पुरुषों की पूरी कार्य अवधि भीड़ लगी रही। इस मौके पर जेएसएलपीएस की 58 सखी मंडलों को चक्रीय निधि के रूप में आपसी लेन देन के लिए 12 लाख, सामुदायिक निवेश निधि में आजीविका वृद्धि के लिए  22 लाख रुपए व बतौर कैश क्रेडिट लिंकेज 55 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। यह राशि एक फीसदी ब्याज के साथ प्रति माह किश्तवार वापस करना होगा। कार्यक्रम अवधि में इस अभियान के विषय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व अन्य मंत्रियों का संदेश बजता रहा। इस दौरान अबुआ आवास के 857, शिक्षा 20, मनरेगा 26, राजस्व 12, पेंशन 94, पशुपालन 21, आधार कार्ड 8, आयुष्मान कार्ड 53, बाल विकास 105, राशन 102,  पेयजल एवं स्वच्छता 28, कृषि विभाग एक, जाति एक, अन्य 19 कुल 1347 आवेदन जमा किए गए। जबकि ओपीडी में 54 लोगों की जांच कर दवा दी गई। इस मौके पर जेएसएलपीएस के बीपीएम प्रदीप कुमार पाठक, एसआई अगस्तीन टेटे, कंप्यूटर सहायक श्रीकांत सिंह, सीआरपी धर्मेंद्र कुमार दुबे, पंचायत सेवक संजीव कुमार ठाकुर, रोजगार सेवक मनोज कुमार रवि, पूर्व मुखिया जय किशुन राम, मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम, हरिनाथ चंद्रवंशी, इसराइल अंसारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa