गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
ज्ञान निकेतन,साउथ प्वाइंट, वीएनटी,क्वाटर फाइनल में
फोटो: मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते संघ के उपाध्यक्ष नंद कुमार गुप्ता,विनोद कमलापुरी और अन्य
फोटो: मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष सियाराम शरण वर्मा,दीपक और जितेंद्र कुमार सिंह और अन्य
गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वाधान में आयोजित 22 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवे दिन साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल ने एनटीसीए को एक तरफा मुकाबले में 111 रनो से वही दूसरे मैच में ज्ञान निकेतन स्कूल रेहला की टीम ने संत पॉल एकेडमी की टीम को छह विकेट से तीसरे मैच में बीएनटी संत मैरी की टीम जेपीएस स्कूल को हराकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया।
गोविंद हाई स्कूल के मैदान में खेले जा रहे हैं जूनियर वर्ग के मैच में साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल की टीम ने टॉस जीत का पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रनों का स्कोर खड़ा। टीम की ओर से अखिलेश ने 30 और प्रकाश ने 20 रन बनाए। एनटीसीए की ओर से सोनू ने दो विकेट प्राप्त किया।जवाबी पारी खेलने उतरी एनटीसी की टीम 45 रनों पर ही सिमट गई टीम की और से कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक में प्रवेश नहीं कर सका। साउथ पॉइंट की ओर से शिवम ने चार विकेट प्राप्त किया। दूसरे मैच में टॉस जीतकर संत पॉल एकेडमी रेहला की टीम हैदर के 12 रनों के सहारे 52 रन ही बना सकी। ज्ञान निकेतन कान्वेंट स्कूल रायला की ओर नंदन और फहीम ने तीन तीन विकेट झटके। जवाबी पारी खेलने की ज्ञान निकेतन कान्वेंट स्कूल की टीम छह ओवर में ही आलम के दस रनो के सहारे चार विकेट खोकर विजय लक्ष्य को पा लिया। तीसरे मैच में बीएनटी संत मैरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनू के ,31, विशाल के 27 रनो की बदौलत आठ विकेट खोकर 123 रन बनाए। जेपीएस स्कूल की और से प्रिंस ने तीन विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी जेपीएस स्कूल अंशु के 17 रनो के सहयोग से 115 रन ही बना सकी।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार साउथ प्वाइंट के शिवम और ज्ञान निकेतन कान्वेंट स्कूल के नंदन को बीएनटी संत मैरी के लक्की अहमद को प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष नंद कुमार गुप्ता और विनोद कमलकपुरी,सियाराम शरण वर्मा, दीपक और जितेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए नंद कुमार गुप्ता ने कहा कि आप लोग हमेशा यह ध्यान रखें कि हार में भी जीत होती है। हर इंसान अपने आप में अच्छा होता है, ऐसे में अपने प्रतिस्पर्धी और परिस्थितियों पर अधिक विचार ना करते हुए, लगातार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का काम करे। विनोद कमलापुरी ने कहा कि खेलों से बच्चों का शारीरिक विकास होता है। खिलाड़ियों को हार से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि नई ऊर्जा के साथ तैयारी करना चाहिए जिससे आगामी प्रयासों में सफलता मिल सके। प्रतियोगिता, इस मौके पर सचिव आनंद सिन्हा,आशुतोष रंजन, प्रवीण मिश्रा, अभिषेक द्विवेदी, प्रिंस खान ,विशाल कुमार, आलोक, आदित्य शुक्ला, धीरज, आदित्य तिवारी, दिव्य रंजन, अमित उपाध्याय अभिषेक कुमार मनीष पाठक, मनोज तिवारी, टीसी ,सोनू,विकास, बंटी शामिल थे।