अपने शादी के सालगिरह पर गरीबों के बीच कंबल वितरण की उमेश कश्यप ने garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

अपने शादी के सालगिरह पर गरीबों के बीच कंबल वितरण की उमेश कश्यप ने 
गढ़वा भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप अपनी शादी के 14 वीं वर्षगांठ पर माँ गढ़देवी में पूजा अर्चना कर गढ़देवी मंदिर परिसर एवं अन्य मंदिर परिसर एवं बाहर उपस्थित गरीब असहाय के बिच कंबल वितरण का कार्य किए मौके पर उपस्थित उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ममता कश्यप समाजसेवी संतोष कश्यप मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप ने कहा बहुत खुशी होती है जब कोई शुभ कार्य में गरीब असहाय को सहयोग करने का मौका मिलता है! सच्ची सेवा एवं पुनीत कार्य इससे बड़ा कुछ नहीं है और उन्होंने कहा कि गरीबों के बीच जब हम पहुंचते हैं तो लगता है कि इनके लिए हमसे जितना बन पाए उतना करें क्योंकि गरीबों के लिए ठंडा के लिए कमल की खास जरूरत होती है और हमारा मानना है कि हम सभी समाजसेवी से अनुरोध करते हैं कि गरीबों के लिए जितना बन सके बढ़-कर कर हिस्सा ले और गरीबों का सेवा करें इससे बड़ा कोई सेवा नहीं होता है सभी लोग अपने-अपने जन्मदिन के मौके पर या अपने-अपने शादी के सालगिरह पर गरीबों के बीच कुछ ना कुछ चीजों का वितरण जरूर करें

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa