सियार के हमले से पांच लोग जख्मी, लोगों में दशहत forest

सियार के हमले से पांच लोग जख्मी, लोगों में दशहत

पलामू: हुसैनाबाद प्रखंड के खैरा गांव में आज शनिवार अहले सुबह सियार ने पांच लोगों पर हमला कर दिया. जिससे पांचों लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. घायलों में खैरा गांव  निवासी नेपुरी देवी (70 वर्षीय), अर्जुन भगत (75 वर्षीय), सुबी कुमारी (19 वर्षीय), मिंटू रजक (28 वर्षीय) और कृष्णा पाल (66 वर्षीय शामिल है. सभी को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सियार के हमले से महिला ज्यादा जख्मी हुई है. हालांकि वह खतरे से बाहर है.बारी-बारी से पांच लोगों को सियार ने काटा घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी लोग हर दिन की तरह सुबह उठकर अपना-अपना घरेलू काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक वहां सियार आ गया और उसने बैल बांध रहे एक व्यक्ति को काटा. इसके बाद उसने एक महिला पर हमला किया. फिर बारी-बारी से पांच लोगों को काट लिया. चीखें सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और सियार को भगाया. हालांकि घटना के बाद लोगों में भय का माहौल है.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa