मझिआंव- नगर पंचायत क्षेत्र स्थित कोयल नदी के बैलगाड़ी घाट पर बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के जलापूर्ति योजना के बनाए गए इंटेक वेल को बिजली आपूर्ति करने के लिए बिजली विभाग द्वारा लगाए गए सात खंभा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिसको लेकर मझिआंव बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता कमल कुमार के द्वारा 7 अदद बिजली पोल को तोड़ने वाले अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया है। जिसमें कमल कुमार के द्वारा उल्लेख किया गया है कि 29 नवंबर की रात्रि में अज्ञात लोगों के द्वारा माझिआंव खुर्द गांव से सटे कोयल नदी के बैलगाड़ी छठ घाट के पास पी एच ई डी का इंटेक वेल में विद्युत आपूर्ति हेतु लाइन ले जाने के लिए गाड़े गए 10 अदद सीमेंटेड पोल में से सात अदद पोल को तोड़कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जबकि सभी पोल रोड के किनारे सरकारी जमीन में गाड़ा गया था। गाड़े गए पोल क्षतिग्रस्त होने की वजह से झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को लगभग 54 हजार रुपए का छत्ती हुई है। साथ ही आवेदन में उल्लेख किया गया है कि जुलाई माह 2023 में कार्य के दौरान कुछ लोगों द्वारा निजी जमीन में पोल नहीं गाड़ने देंगे कह कर विरोध किया था, उसके बाद मझिआंव अंचल कार्यालय से अंचल निरीक्षक रामरक्ष्या सिंह एवं अमीन राजाराम मेहता के द्वारा छठ घाट पर पहुंच पथ का मापी किया गया था। जिसमें दोनों के द्वारा कहा गया था कि सभी पोल सरकारी जमीन पर गाड़ा गया है। उसके बाद भी ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया गया था। उसके बाद 26 जुलाई को लोगों के द्वारा इस सरकारी योजना के विरोध को दूर करने हेतु विद्युत कार्यपालक अभियंता गढ़वा वन के द्वारा माननीय अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा सदर से मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति करने का अनुरोध किया गया था ताकि इस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण किया जा सके। परंतु इस कार्य को दोबारा शुरू करने से पहले अज्ञात लोगों ने 7 पोल को तोड़कर पुनः रोक दिया गया। साथ ही उल्लेख किया गया है की आशंका है कि जुलाई माह में कार्य के विरोध करने वाले लोगों ने ही इस घटना को अंजाम दिया होगा। इधर इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित ने कहा कि थाना कांड संख्या 149/ 23 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा।