चैनपुर(पलामू): मेदिनीनगर नगर निगम स्थित शाहपुर वार्ड नंबर 32 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 05 मे बीते दिनों सेविका का चयन हुआ था। यह नियम के विरुद्ध है। चयन प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप आसपास के ग्रामीण ने लगाया।पूर्व सीडीपीओ सह प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिवर मिंज व सुपरवाइजर मधु कुमारी ने पर सेविका का उम्मीदवार कुुमारी सविता जयसवाल ने बताया की 23-11-2023 को आंगनबाड़ी सेविका का चयन किया गया था। जिसे लेकर ग्रामीण में आक्रोश है। जहां सभी ग्रामीण व प्रथम वार्ड पार्षद सदस्य अनीसा वीवी के मौजूदगी मे ही कुमारी स्वेता जयसवाल ने अपना अपना कागजात जमा किया था। इसी बिच सुपरवाइजर मधु कुमारी ने सभी लोगो को बिना जानकारी दिए ही ग्रामीण व प्रथम वार्ड पार्षद अनीसा वीवी से रजिस्टर पर दस्तखत करा लिया और दस्तखत की प्रक्रिया पुरी होने के बाद ग्रामीण व प्रथम वार्ड पार्षद अनीसा वीवी को बिना कुछ जानकारी दिए ही कुुमारी स्वेता जयसवाल का 26अंक व कुमारी सविता जयसवाल का 24अंक बता कर चली गई।इस बिच सभी ग्रामीणो ने यह कहते हुए विरोध करने लगा कि आंगनबाड़ी सेविका का चयन बहु का होना चाहिए बेटी का नही होना चाहिए।कुमारी स्वेता जयसवाल शाहपुर की बेटी है और यह जालसाजी करते हुए शाहपुर का वोटर कार्ड बनवा ली है जबकि इसका परिवार का किसी का भी वोटर कार्ड में नाम अंकित नहीं है और वही वोटर कार्ड बनवाकर स्वेता जयसवाल कह रही है की में यहां की बहु हूं,जो सरा सर झूठ है। शाहपुर के साथ-साथ रामगढ़ ससुराल में भी इसका वोटर कार्ड है इसका सभी परिवार का सदस्य का वोटर कार्ड रामगढ़ का ही है तो ऐसे में अधिकारी को वैसे लोगों का सभी पहलू पर कागजात का जांच कर कार्रवाई करना चाहिए और कुमारी श्वेता जायसवाल का पति एसएसबी पुलिस के पद पर कार्यरत हैं।ग्रामीण आक्रोश में आवेदन देने वालों में सुभद्रा देवी,साहिल खातून,राजकुमार प्रसाद,गणेश कुमार, ऊषा देवी,सुमित्रा देवी,अरविंद प्रसाद सोनी,सुनील कुमार,पंकज कुमार,सुनीता देवी,माया देवी,राजू जायसवाल, ध्रुप प्रसाद,मिना देवी,अनुप कुमार,हसीना खातून सहित 83 ग्रामीण ने हस्ताक्षर किए हैं।ज्ञात हो की चुनाव प्रक्रिया रद्द को लेकर कुमारी सविता जायसवाल सभी ग्रामीण ने पलामू उपायुक्त को आवेदन दिया।