सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गए कच्चा मकान पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त किया. news

विशुनपुरा

बंशीधर अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी सह दंडाधिकारी हीरक मन्ना केरकेटा ने पुलिस बल के साथ सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गए कच्चा मकान पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त किया.
जानकारी के अनुसार प्रखंड के सारो गांव निवासी मुबारक अंसारी ने अनावाद सर्व साधारण झारखंड सरकार खाता 220 पलौट 215 की भूमि पर कच्चा मकान बना कर अतिक्रमण किया हुआ था.
जिसको लेकर विशुनपुरा अंचलाधिकारी निधि रजवार ने अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए बंशीधर नगर अनुमंडल पदाधिकारी को पत्राचार कर अवगत कराया था.
बताया गया की इसके पूर्व में भी मुबारक अंसारी को अतिक्रमण हटाने लिए अंचल अमीन के द्वारा उक्त भूमी का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने का नोटिस भी दिया गया था. लेकिन अतिक्रमण नही हटाया गया. 
जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी रतन कुमार सिंह ने विशुनपुरा बीडीओ हीरक मन्ना केरकेटा को दंडाधिकारी नियुक्त कर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए लिखीत निर्देश दिया.
निर्देश के आलोक में उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
मौके पर थाना प्रभारी संजय कुमार कुशवाहा दल बल के साथ मौजूद थे. वही शांति व्यवस्था को लेकर जिला मुख्यालय से भी अतिरिक्त पुलिस बल भी मंगाए गए थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa