अमानत नदी के समीप रेल ट्रैक पर युवक युवती का मिला शव
पड़वा(पलामू): पड़वा थाना क्षेत्र के अमानत नदी स्थित रेलवे पुल पोल संख्या 294/9 व 294/11 के बीच मिडिल ट्रैक के रेल लाइन के बीच युवक और युवती का शव मिला. शव को देखने से प्रतीत होता है की घटना अहले सुबह 4 बजे के आस पास का है. रेल लाइन मैन ने बताया की घटना की जानकारी रेल ड्राइवर ने कजरी स्टेशन को दिया. स्टेशन स्टाफ ने स्टेशन स्थित आरपीएफ को दिया. आरपीएफ ने लाइन मैन की मदद से शव को ट्रैक को हटाया. युवक युवती की पहचान नहीं हो सकी है. युवक का सिर धड़ से अलग था. लड़की लाल रंग का टी शर्ट पहनी हुई थी. लड़की के शरीर पर टी शर्ट और चड्डी के अलावा कुछ नही था. जबकि युवक का शव का ऊपरी हिस्सा नग्न था और जींस पहना हुआ था. रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवक युवती की मौत आत्महत्या है या हत्या यह जांच का विषय है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक पड़वा पुलिस स्थल पर नही पहुंची थी.