मोटरसाइकिल सवार युवक की पेड़ मे टकराने से हुई मौत। news

बाइक दुर्धटना मे मोटरसाइकिल सवार युवक की पेड़ मे टकराने से हुई मौत।
पंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़वा-पाटन मुख्य पथ पर स्वर्गीय छककू भुईयां के घर के समीप बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ मे जा टकराया, जिससे युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान पाटन थाना क्षेत्र के केल्हार के रंजन प्रसाद के रूप में हुई।घटना की जानकारी मिलने पर पंडवा थाना प्रभारी नकुल साह और पुलिस बल पहुंची।

Latest News

दुर्गा पूजा को लेकर ट्रेफिक व्यवस्था तय Garhwa