अवर निरीक्षक बिक्रम कुमार साह ने विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में अवैध महुआ शराब के प्रति छापेमारी अभियान चलाया. news

विशुनपुरा उत्पाद अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर अवर निरीक्षक बिक्रम कुमार साह ने विशुनपुरा थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में अवैध महुआ शराब के प्रति छापेमारी अभियान चलाया.
छापेमारी में पिपरीकला गांव के बाजार टोला निवासी नन्दू भुइया, बिकास भुइया एवम मंदिस भुइया के घर से लगभग दो किवंतल जावा महुआ एवम उपकरण पायी गयी. जिसे मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया.

वही अवर निरीक्षक बिक्रम कुमार साह ने बताया कि इन तीनो ब्यक्तियो के घर से लगभग 40 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी है. इन लोगो के ऊपर उत्पाद अधिनियम की धारा 47/A फरार अभियोग के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कारवायी की जारही है.
वही उत्पाद विभाग कि इस कारवायी से अवैध महुआ शराब कारोबारियों में हड़कंप मची हुयी है.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa