बाल ज्योति संघ के तत्वाधान में दो दिवसीय नौटंकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया natak

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
गढ़वा। कांडी प्रखंड के ग्राम भीलमा के टोला पखनाहा बाल ज्योति संघ के तत्वाधान में दो दिवसीय नौटंकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे मुन्ने कलाकारों द्वारा भक्ति नौटंकी पर आधारित  पाठ बैजू भाई बैजनाथ किया गया इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोगों ने पूरे रात भरपूर आनंद उठाजबकि इस कार्यक्रम से पूर्व बाल ज्योति संघ के द्वारा पार्षद जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश राम समाजसेवी सत्येंद्र शाह सतनारायण यादव राजद के प्रखंड अध्यक्ष इमामुद्दीन खान को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa