आर के पब्लिक स्कूल श्री बंशीधर नगर अधौरा में बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। Nagar

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 
हर वर्ष की भांति आर के पब्लिक स्कूल श्री बंशीधर नगर अधौरा में  बाल  विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आरके पब्लिक स्कूल के निदेशक वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व प्रत्याशी गढ़वा रंका विधानसभा अलखनाथ पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि शारदा महेश प्रताप देव, धनंजय सिंह, विजय कुमार, मनोरमा सिंह, लक्ष्मण राम, विजय चौबे, के द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गयी।इसके पश्चात् सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। विद्यालय के बच्चों के द्वारा सभी अतिथियों व अभिभावकों के लिए स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। निदेशक एवं उपस्थित गणमान्य लोगों ने आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहर लाल नेहरु,मिसाइल मैन ए पी जे अब्दुल कलाम और धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और रिबन काटकर विज्ञान प्रदर्शनी का औपचारिक उदघाटन व अवलोकन किया।अपने संबोधन में विद्यालय के निदेशक ने अपने स्कूल के उत्तरोतर विकास और उपलब्धि की चर्चा करते हुए अभिभावकों से स्कूल द्वारा दिए गये दिशानिर्देशों फर ध्यान देने की बात कही।उन्होंने बताया कि विज्ञान जीवन का आधार है। विज्ञान के बिना जीवन संभव नहीं है।स्कूल के छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति जागरूक और रुचि बढ़ाने व युवा वैज्ञानिक के रूप में प्रेरित करने के उद्देश्य से स्थापना काल से ही 14नवंबर के दिन बाल दिवस सह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।उनका कहना है कि आज के बच्चे ही कल देश के भविष्य बनेंगे जिनके कंधों पर देश और समाज का भविष्य निर्भर होगा।स्कूल का हमेशा से यही प्रयास रहा  है कि सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास हो।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शारदा महेश प्रताप देव ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है बच्चों के द्वारा लगाया गया विज्ञान प्रदर्शनी बहुत ही सुंदर है। उन्होंने विद्यालय की खूब सराहना की साथ ही उन्होंने विद्यालय के सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यही बच्चे आगे चलकर विज्ञान को और आगे ले जाएंगे।निदेशक, गणमान्य अतिथि व सभी अभिभावकों ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत उत्कृष्ट विज्ञान प्रदर्शनी की भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस प्रदर्शनी में लगभग 100 मॉडल प्रस्तुत किये गये।
विज्ञान प्रदर्शनी के पूर्व में विद्यालय छात्र-छात्राओं के द्वारा बाल दिवस पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
निम्नलिखित विषय आधारित माॅडल प्रस्तुत किये गये:-  चन्द्रयान तीन, प्रर्यावरण संरक्षण, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट,वाटर हार्वेस्टिंग,ड्रीप इरीगेशन, माइक्रोस्कोप, हाइड्रोइलेक्ट्रिसीटी,,विंड  न मिल, इलेक्ट्रोमैगनेटिक ड्रोन,जीरो प्रोडक्शन ऑफ कार्बन,सेभ अर्थ,इलेक्ट्रीशीटी जेनरेट बाई यूजिंग वेस्ठ मटेरियल,हाइड्रोलिक ब्रीज,वंडर ऑफ साइंस,मीट विथ पॉलुशन एंड वैक्युम क्लीनर,सोलर एनर्जी,मॉडर्न सीटी,,स्मार्ट सिटी,अर्थक्वैक डिक्टेटर,एक्वाफोनिक्सफार्मींग,इंटिग्रेटेट फार्मिंग एंड स्मार्ट इरीगेशन सीस्टम,इलेक्ट्रोमैगनीटिक इंडक्शन,टाइप्स ऑफ पोलुशन,रैन वाटर हार्वेस्टिंग,सेभ सोलर एनर्जी,ड्रोन,सोलर कार,बायो गैस प्लांट,इको इनवायरमेंट,लेजर सिक्यूरिटी अलार्म आदि। उक्त कार्यक्रम में विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिए हुए बच्चे जो स्कूल में उत्कृष्ट  प्रदर्शन किए थे इनमें से फर्स्ट सेकंड थर्ड सहित सभी  प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक के साथ- साथ स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa