श्री बंशीधर नगर-प्रखंड के भोजपुर पंचायत में पंचायत सचिवालय के निकट शुक्रवार को आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ जिप सदस्य बाला रानी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे,प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार सिंह,पंचायत के मुखिया ओमप्रकाश उरांव,उप प्रमुख गणेश प्रताप देव ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया.इस अवसर पर बीडीओ विकास कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिये पंचायत के लोगों को अब प्रखंड कार्यालय व पदाधिकारियों के पास जाने की जरूरत नही पड़ेगा.सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.आप सभी अपनी समस्याओं से सम्बंधित लिखित आवेदन सम्बंधित विभाग के स्टॉल पर दें.यथाशीघ्र आपकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से दिया.शिविर में सभी विभागों का अलग अलग स्टॉल लगाया गया था.जहां सम्बंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
:--आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से सबंधित कुल 1078आवेदन प्राप्त हुये, जिसमे 249आवेदनों का त्वरित निष्पादन कर दिया गया जबकि 829 योजनाएं लंबित रही.जिन विभाग से सबंधित आवेदन प्राप्त हुये उनमें अबुआ आवास योजना के तहत सर्वाधिक 702,आयुष्मान कार्ड के लिये 35, दो आवेदन 15 वें वित्त से,मनरेगा के तहत नये कार्य 2,नया जॉब कार्ड के लिये 44,राशन कार्ड में संशोधन के लिये 6,विद्युत विभाग से सबंधित 2,धोती,साड़ी व लुंगी वितरण 36,कम्बल वितरण 10,सर्वजन पेंशन 14,सावित्री बाई फुले किशोरी संवृद्धि योजना7,किसान क्रेडिट कार्ड योजना 16,आधार पंजीकरण16,मुख्यमंत्री पशुधन योजना36,पेयजल 5,श्रमधन पोर्टल पर पंजीकरण 9,वन विभाग से फसल मुआवजा 18,आजीविका मिशन 35,कल्याण विभाग से 5 ,स्वास्थ्य जांच 65,निर्वाचन 8 व एक अन्य आवेदन प्राप्त हुआ.
:-कार्यक्रम में उपस्थित -पर्यवेक्षक के रूप में जिला भूअर्जन पदाधिकारी एजाज अंसारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार सिंह ,प्रखंड बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे,जिप सदस्य बाला रानी,उप प्रमुख गणेश प्रताप देव, पंचायत के मुखिया ओमप्रकाश उरांव, पंचायत सचिव बिरेन्द्र कुमार सिंह,प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना स्नेहा सिंह,प्रखंड समन्वयक पंचायती राज कौशल कुमार,प्रखंड कार्यालय सहायक अनिल कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पंचायत के महिला पुरूष उपस्थित थे.