संवाद सूत्र कांडी(गढ़वा) कांडी थाना के समीप कांडी भवनाथपुर मुख्य सड़क पर शनिवार को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय के निर्देशानुसार एंटी क्राइम वाहन जांच अभियान चलाया गया इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक चला रहे चालकों को रोक कर कांडी बजाज शो रूम से हेलमेट खरीदने का निर्देश दिया गया जहां चालकों ने 20 प्रतिशत की छूट पर हेलमेट की खरीदारी की जांच वाहन के दौरान कांडी एसआई सुधीर कुमार दास अपने दल-बल के साथ मौजूद थे इस दौरान उन्होंने कड़ी हिदायत देते हुए हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाने का निर्देश दिया सभी चालकों ने हेलमेट पहना तब बाइक चालकों को छोड़ा गया हेलमेट खरीदने वालों में कोवाड़ी गांव के अनुज कुमार गुप्ता JH14K4235, दरुआ गांव के विकास कुमारJH14-H4956, मोखापी गांव के संजय रविJH03AC4569, डुमरसोता गांव के विकास मेहता