साकेत मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल में शनिवार को छोटी छठ पर्व के अवसर पर भीड़ उमड़ गई।
दूर-दूर से छठ व्रती व्रत करने पहुंचे।जहां झरना क्षेत्र में स्नान करते हुए छठ व्रतियों ने अस्तगामी भगवान भाष्कर को जल से पहला अधर्य दिया। इसके बाद सभी श्रद्धालु अपने-अपने स्थल पर बैठकर थाला जगाए। रंग-बिरंगे वस्त्रों में सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल में मनमोहक दृश्य नजर आ रहा था। रविवार को लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है।सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल में कई मंदिर स्थित हैं, जिनमें मां सतबहिनी, मां लक्ष्मी, मां काली, बाबा भैरवनाथ, नंदी महाराज, भगवान भाष्कर, साक्षी गणेश सहित अन्य मन्दिर शामिल हैं। छठ व्रतियों ने छठी मइया की गीतों का गायन कर थल जगाने के बाद उक्त सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद सभी श्रद्धालु अपने-अपने घर को रवाना हुए। घर पहुंचते ही खरना की प्रक्रिया पूरी किए। शुद्ध देशी गुड़ में खीर बनाकर छठ व्रतियों ने अपने पूरे परिवार के साथ ग्रहण किया। सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल में भाजपा नेता सह विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह द्वारा सम्पूर्ण क्षेत्र में निगरानी की जा रही थी। लगातार एनाउंस किया जा रहा था कि अभिभावक अपने बच्चों पर ध्यान दें। झरना क्षेत्र में बच्चों को जानें से रोकें। वहीं युवा संघर्ष सेना प्रमुख अनूप कुमार उपाध्याय उर्फ बड़ू उपाध्याय के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम छठ व्रतियों को झरना क्षेत्र में आने-जाने में मदद कर रही थी, जिससे व्रतियों को कोई दिक्कत न हो। मौके पर प्रवीण सिंह, झुन्नू सिंह, विवेका पांडेय, सचिन पांडेय सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।इस प्रकार सभी गांव सहित पूरा प्रखण्ड क्षेत्र भक्तिमय हो रहा था। वहीं गांवों में भी श्रद्धालुओं ने जलाशय जैसे कोयल नदी, सोन नदी, पंडी नदी व कुआं पर भी व्रत किया। सबुआं, हरिगावां, लमारी कला, घटहुआं कला, खुटहेरिया, शिवपुर, सेमौरा, बलियारी, लमारी खुर्द, कांडी पोखरा स्थित टेम्पल इन वाटर छठ घाट सहित सभी गांवों में छोटी छठ के अवसर पर धूम रहा। लोक आस्था का छठ महापर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा।