आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। Kandi

साकेत मिश्रा की रिपोर्ट 
कांडी :प्रखंड के राणाडीह पंचायत मुख्यालय में गुरुवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिविर में पंचायत के विभिन्न गांव से काफी संख्या में लोगों ने भाग लेकर अपनी-अपनी समस्या को दूर करने को लेकर पदाधिकारियों को लिखित रूप से दस्तावेज के साथ आवेदन दिया।शिविर में समस्या निवारण हेतु अलग अलग स्टॉल लगाया गया था जिसमें अबुआ आवास में 804, पेंशन हेतू 17,पीडीएस से संबंधित 40, भूमि सुधार का 11, बालविकास परियोजना 6, जेएसएलपीएस विभाग 6, मनरेगा विभाग 15, पशुपालन विभाग 22, आयुष्मान कार्ड 43, कृषि 5, ई श्रम पोर्टल 23, पन्द्रहवां वित्त में 2 सहित अन्य विभागों को मिला कर समाचार लिखे जाने तक कुल 1062 आवेदन प्राप्त हुए।शिविर में बीडीओ ललित प्रसाद सिंह द्वारा पेंशन की छह लाभुकों को आनस्पोर्ट पेंशन स्वीकृति प्रदान की गई।शिविर में बीडीओ ललित प्रसाद सिंह, मुखिया ललित बैठा,बीडीसी उषा देवी,बीडीसी प्रतिनिधि अशोक बैठा, सिदेश्वर चौबे सहित सभी प्रखंड कर्मी व हजारों की संख्या में पंचायत की जनता उपस्थित थीं।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa