माँ सतबहिनी झरना तीर्थ में विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियां दान देने वाली दीपराज कुंवर का निधन Kandi

माँ सतबहिनी झरना तीर्थ में विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियां दान देने वाली दीपराज कुंवर के निधन से शोक में डूबा पूरा परिवार 
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी प्रखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियां दान देने वाली सरकोनी गांव निवासी 87 वर्षीय दीपराज कुंवर पति स्व. राजेश्वर सिंह ने वाराणसी स्थित अपने आवास पर रविवार को अंतिम सांस ली!
दीपराज कुंवर के शव का अंतिम संस्कार रविवार की शाम वाराणसी स्थित मरणकांडिका घाट पर किया गया!
जहां उनके छोटे पुत्र धनञ्जय सिंह उर्फ ददुआ जी ने मुखाग्नि दी!

बताते चलें कि मृतक सरकोनी पंचायत की पूर्व मुखिया मीणा देवी की सासू माँ व सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के उपाध्यक्ष अरुण सिंह की माँ थी!
अरुण सिंह ने बताया कि उनकी माँ का सतबहिनी धाम से गहरा लगाव था! उनके कहने पर ही वे व उनके छोटे भाई धनञ्जय सिंह ने सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियां दान की!
दीपराज कुंवर अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री के साथ-साथ  पुत्र बधु व दर्जनों नाती-पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गईं!
मृतक का श्राद्धकर्म सरकोनी गांव स्थित उनके उनके आवास से किया जायेगा!

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa