फोटो : स्व.माया देवी का फाइल फोटो।
कांडी : अपनी पत्नी की पहली पुण्यतिथि पर कृष्णा प्रसाद साव के द्वारा गरीबों के बीच किया जायेगा कंबल का वितरण। कांडी थाना क्षेत्र के पंचायत एवं गांव घटहुआं कला निवासी जन वितरण प्रणाली विक्रेता कृष्ण प्रसाद साव के द्वारा अपनी दिवंगत पत्नी स्वर्गीय माया देवी की स्मृति में गरीबों के बीच 29 नवंबर को कंबल का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी धर्म परायण पत्नी के लिए यही सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी की ठंड से ठिठुरते गरीबों को इस जाड़े के मौसम में कंबल प्रदान किया जाए। उन्होंने इस मौके पर गरीब व असहाय लोगों से पुण्यतिथि के कार्यक्रम में पधारने की अपील की है।