दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकरी से जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को बर्खास्त करने का किया मांग Kandi

साकेत मिश्र की रिर्पोट 
 (गढ़वा)कांडी प्रखंड कार्यालय पर गुरुवार को हरिहरपुर गांव के दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली की दुकानदार सुखाड़ी बैठ के खिलाफ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह बीडीओ ललित प्रताप सिंह को लिखित आवेदन देकर जन वितरण दुकानदार को बर्खास्त करने की मांग किया ग्रामीणों का आरोप था कि उक्त दुकानदार द्वारा कार्ड धारी लाभूलों  के बीच नियमित रूप से राशन आपूर्ति नहीं किया जाता उक्त डीलर को ग्रामीणों के शिकायत पर अधिकारी पदाधिकारी द्वारा कुछ दिनों के लिए दुकान को निलंबित कर पुण: दुकान चालू कर दिया जाता है ग्रामीणों का कहना है कि दुकानदार सुखारी बैठा द्वारा लगातार सितंबर अक्टूबर नवंबर 3 माह का राशन वितरण नहीं किया गया सभी लाभुक उक्त दुकानदार से तंग आ चुके हैं  कार्ड धारी लाभूकों का कहना है कि दुकानदार को निलंबित करते हुए उक्त सभी लाभुकों को दूसरे दुकान से जोड़ा जाए ताकि समय अनुसार सभी कार्ड धारी लाखों को राशन मिल सके इस संबंध में बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में डॉलर की दुकान को जांच कर दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी आवेदन देने वालों में अशोक कुमार जाकिर हुसैन कमलेश रजवार राजकुमार प्रजापति संजय पासवान काजो पासवान  पृथ्वी पासवान प्रमिला देवी रीना देवी रीता देवी के अलावें अन्य कई लोग मौजूद थे

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa