भाजपाइयों ने अंचलाधिकारी को मांग पत्र सौंप कर सभी बूच़डखानों को बंद कराने की की मांग
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा : जिले के कांडी मंडल भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को कांडी अंचलाधिकारी से मुलाकात कर छठ महापर्व को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र में बूचड़खाने व शराब की बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग की है।अंचलाधिकारी से मिलकर आवेदन देने वालों में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामलला दुबे, भाजपा के कांडी मंडल महामंत्री शशिरंजन दुबे, पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता विनोद प्रसाद, नंदू राम व रविंद्र साह का नाम शामिल है।भाजपाइयों ने अंचलाधिकारी से आग्रह करते हुए कहा कि सोन तटीय क्षेत्र श्रीनगर से सुंडीपुर व कोयल तटीय क्षेत्र सुंडीपुर से भंडरिया तक एवं कांडी पोखरा, सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल सहित कांडी प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव स्थित सैकड़ों जलाशयों के समीप छठ घाट पर हजारों व्रतियों द्वारा पवित्रतता के साथ छठ महापर्व का अनुष्ठान किया जा रहा है। ऐसे में शराब की बिक्री व बूचड़खानों का खुलना अनुचित है।