छठ पूजा को लेकर सामग्री खरीदने के लिए बाजार में उमड़ी हजारों लोगों की भीड़
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड के पूरे क्षेत्र में छठ पूजन को लेकर वातावरण भक्तिमय हो गया है।प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कांडी बाजार में छठ पूजन सामग्री की सैकड़ो दुकानें सज गयी है। जहां पर खरीददारी करने के लिए हजारों लोगों की भीड़ देखी जा रही है। इस वर्ष बाजार में पूजन सामग्री पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ी महंगी देखी जा रही है। दूध सेंटर पर लोगों की भीड़ देखी गई।सोनपुरवा स्थित दूध सेंटर पर अहले सुबह से हीं दूध खरीदने वालों की भीड़ लगी हुई थी। सेंटर के संचालक सुरेन्द्र यादव ने बताया कि इस वर्ष गाय व भैंस का दूध 50 रुपये प्रति किलो की दर से विक्री हो रहा है। फलों में सेव 100 से 150, केला 60, संतरा 80, अनार 140, नारियल 20 से 25, गुड़ बाहरी 45 से 50, देशी गुड़ 80 से 100 रुपये प्रति किलो का रेट रहा। वहीं सुप 130 से 150 प्रति पीस, दउरा 240 से 260 रुपये पीस, बेना 25 से 30 रुपये प्रति पीस रहा। आज पहला अर्घ को लेकर छठ घाट पर कम भीड़ देखी गयी। भीड़ कल अधिक देखी जा सकती है।