साकेत मिश्र की रिर्पोट
कांडी थाना छेत्र अंतर्गत ग्राम पतीला निवासी तथा प्रशिद्घ ज्वेलर्श बेवसाई अनिल प्रसाद सोनी की मौत शुक्रवार की सुबह ह्रदय गति रुक जाने के वजह से हो गई मृतक अनिल प्रसाद सोनी कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका दोनो किडनी फेल हो गया था। अनिल प्रसाद सोनी का कांडी बाजार में प्रसिध्द ज्वेलर का दुकान था। वे सामाजिक लोकप्रिय मितभाषी होने के कारण चर्चित व्यक्ति थे। उनके मौत के बाद घर गांव तथा पूरे प्रखंड में शोक का लहर व्याप्त है। वहीं दुसरी तरफ़ लोक अशाथा का महा तेवहार छठ महापर्व को लेकर लोग उत्साहित थे। परंतु इस घटना को लेकर लोगों में मायूसी छाई हुई है।