आज सदर अस्पताल गढ़वा में ब्लड बैंक गढ़वा के द्वारा ब्लड डोनेशन अभिनंदन कार्यक्रम
रक्तदाता ऑर्गनिसैन में सभी समाज सेवी संस्था को जिन्होंने लगातार रक्तदान के क्षेत्र में अपना अहम योगदान दिए अपने संस्था के माध्यम से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए पूरे वर्ष जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त उपलध कराए और साथ ही रक्तदान शिविर लगातार 2013 रक्तदान कराते आई है
इसके लिए जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा"आस्था"को
शील्ड एव सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया । साथ ही विभिन्न संस्थानों एव राजनीति दल के लोग को एव चैरिटेबल ट्रस्ट भी सम्मानित किया गया।
जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा आस्था
रक्त से जूझ रहे हर जरूरतमंद को रक्त का बेवास्था कराते आई है जायंट्स आस्था प्रति वर्ष लगभग 60 से 70 यूनिट रक्तदान करते आई है।