मेलोडी मंडप छठ घाट में " मेगा रक्तदान शिविर" का आयोजन किया गया garhwa

आज गढ़वा जिला टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में स्थानीय मेलोडी मंडप छठ घाट में " मेगा रक्तदान शिविर" का आयोजन किया गया जिसमे जिले के विभिन्न स्थानों से भवनाथपुर, रंका, कांडी , रमना, मेराल सहित गढ़वा जिले के  डेकोरेटर्स बंधुओं ने आकर स्वेक्षिक रक्तदान किया। कार्यक्रम का उद्घाटन गढ़वा के प्रसिद्ध चिकित्सक सह रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉक्टर ज्वाला प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोद कमलापुरी, विजय केशरी,नंद कुमार गुप्ता, राजमणि प्रसाद, लायन विजय कुमार, दौलत सोनी,उमेश कश्यप, विवेकानंद पाल, विजय गुप्ता ,जिन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी,लायंस क्लब गढ़वा सिटी,लायंस क्लब ऑफ ग्रीन, जायंटस ग्रुप, कसौधन समाज, स्वर्णकार समाज,के साथ वोलेंट्री ब्लड डोनर एसोसियासन के विवेक तिवारी, पंकज चौबे,विपुल दुबे, जागृति युवा क्लब के प्रतिनिधित्व किए। संगठन के अध्यक्ष दया शंकर गुप्ता ने कहा की हमारा संगठन समाज सेवा में अपनी भागीदारी हेतु कदम बढ़ाया है, जिसमे हम प्रत्येक प्रखंड में ऐसे सेवा के कार्य करने को कृत्संकल है।पीड़ित मानवता के सेवा में हमारे साथियों का सहयोग हमे पूर्णतः प्राप्त हो रहा है। चेयरमैन विनोद जैसवाल ने कहा की रक्तदान हमारे बेहतर स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है वहीं हम रक्तदान कर किसी की जान बचाने में भी सहायक बन जाते है। महासचिव आशीष अग्रवाल ने कहा संगठन में बहुत बड़ी ताकत होती है जिसके बदौलत गढ़वा जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए हमारे साथियों के द्वारा स्वेक्षीक रक्तदान कर शिविर को भव्यता प्रदान की।सचिव विकास तिवारी ने कहा की हम अपने संगठन के साथियों के सहयोग से कुल 30 यूनिट रक्तदान कर ब्लड बैंक के खाते में इजाफा किया है जो एक बड़ी मिशाल है। रक्तदान में संगठन के क्रमशः साथियों के नाम,,,,,तवारक हुसैन, परमेश्वर प्रसाद,सोनू अयोध्या साउंड,,संतोष मालाकार,शुभम कुमार दुबे, ओम प्रकाश केशरी,अंगद पासवान, अरविंद कुमार गुप्ता,प्रीतम मेहता,प्रदीप पाल, अकास कुमार पाल, प्रेम रंजन सिंह, रवि कुमार  झुरा अजीत कुमार नारायणपुर,सुनील प्रसाद कांडी,गुड्डू चौहान कांडी प्रमोद कुमार, राजेश पासवान, विमलेश यादव भवनाथपुर, मनोज कुमार गुप्ता भवनाथपुर, नंदलाल यादव भवनाथपुर, धीरज कुमार रमना,,,,आदि ने की। ऊपस्थिति ,,,अनिल कुमार कश्यप, गुड्डू बघेल,विनोद गुप्ता, अल्फाज अंसारी, संतोष गुप्ता रमना,रौशन कुमार मेहता, दीपक वर्मा, आनंद कुमार मेहता, संतोष  बघेल, भोला भंडारी,चंदन कुमार, जितेंद्र कुमार आदि ने दी मंच संचालन दया शंकर गुप्ता तथा अंत धन्यवाद ज्ञापन परमेश्वर प्रसाद ने किया,,,,,

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa