आज दिनांक 19 नवम्बर 2023 दिन रविवार को लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पे जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा आस्था के ओर से जायंट्स आस्था के अध्यक्ष अमित शर्मा जी के अध्यक्षता में जायंट्स आस्था के उपाध्यक्ष डॉ०आशीष कुमार जी के आवास सदर अस्पताल गढ़वा के सामने स्टॉल लगा कर सभी छठ व्रतियो के बीच फलहार का वितरण किया गया ।
जिस में सेव, गाजर मूली, सकरकंद, सिंघाड़ा, हल्दी अदरक, निम्बू ,छूहाडा,तलमखाना,
पचमेवा, बिंदिया, फलहार प्रसाद के रूप में बाटा गया ।
जायंट्स आस्था के अध्यक्ष अमित शर्मा जी ने कहां की यह कार्यक्रम विगत 11 वर्षो से लगातार किया जा रहा है आगे भी जायंट्स आस्था टीम के ओर से इस तरह का कार्यक्रम करते रहेगी। साथ ही सभी शहर नगर वासियों को लोक आस्था का
जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा "आस्था के ओर से सभी त्यौहारो में बढ़- चढ़ के हमेशा ही हिस्सेदारी निभाती है और हर मौके पे जरूरतमंदों को कुछ न कुछ प्रदान कर उनके त्यौहार का खुशियां में शामिल हो कर जायंट्स आस्था परिवार सदा भागीदार रहती है
इस अवसर पे जायंट्स आस्था के अध्यक्ष अमित शर्मा एव
उपाध्यक्ष डॉ०आशीष कुमार
प्रोजेक्ट चैयर मैन
डॉ०अशोक सोनी
डॉ०आलोक कश्यप
डॉ०अभिनीत विश्वास
निर्देशक ,राजेश सोनी
वेद प्रकाश शर्मा,
अनूप शर्मा, चंदन केशरी
जय प्रकाश कुमार
इत्यादि लोग उपस्थित थे।