नव युवक क्लब के द्वारा भव्य व दिव्य गंगा आरती का किया गया आयोजन ganga arti

नव युवक क्लब के द्वारा भव्य व दिव्य गंगा आरती का किया गया आयोजन 
श्री बंशीधर नगर-नव युवक क्लब चचेरिया के तत्वाधान में सूर्यमंदिर के निकट बांकी नदी पर बने छठ घाट पर भव्य व दिव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया गंगा आरती का शुभारंभ पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव उर्फ छोटे राजा एवं झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया वाराणसी से आये विद्वान आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच गंगा आरती किया गया गंगा आरती में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुये।गंगा आरती के अवसर  पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि गंगा आरती के दौरान उमड़ी भीड़ को देख कर   वाराणसी और हरिद्वार में रहने का एहसास हो रहा है लग रहा है जैसे आज यहां साक्षात मां गंगा उतरकर आई है।उन्होंने कहा कि यहां कई दशकों से छठ महापर्व होते आ रहा है. जहां झारखंड के अलावे कई अन्य राज्यों से लोग  छठ करने आते है। गंगा आरती के माध्यम से लोगों को अपने जलाशय को स्वच्छ रखने और उन्हें संरक्षित करने के लिए प्रेरित करने  किया गया है।उन्होंने कहा कि विगत तीन वर्षों से लगातार नवयुवक क्लब की ओर से भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है,जो सराहनीय है आने वाले दिनों में यह कोशिश करेंगे कि इस आयोजन को और भव्यता दिया जाये।गंगा आरती में  विहिप के राजेश प्रताप देव, चेंबर ऑफ कॉमर्स के शंभूनाथ सौदागर, उपाध्यक्ष हृदयानंद कमलापुरी, राम प्रसाद कमलापुरी,अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता, झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय, सूर्यदेव मेहता, रवि प्रकाश, तस्लीम खान, अनूप निराला, मंदीप कमलापुरी, गोपाल जायसवाल, रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू, अशोक जायसवाल, कामेश्वर प्रसाद, कमलेश कुमार, अजय प्रसाद,नवयुवक क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार भाई जी, राहुल कुमार कमलापुरी, राजू कुमार मेहता, मनीष कुमार कमलापुरी,मिक्की जायसवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त  उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa