जन जाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में फुटबॉल प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। football

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

जन जाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में फुटबॉल प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया।
गढ़वा रंका में जन जाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग कालेज के सभागार में अनुमंडल स्तरीय बैठक का आयोजन सुमन उरांव के अध्यक्षता में आयोजित किया गया । बैठक का शुभारंभ पलामू प्रमंडल के प्रथम सांसद स्वर्गीय जेठन सिंह खरवार तथा स्वर्गीय फेटल सिंह खरवार के प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। बैठक में उपस्थित जनजाति लोगों को संबोधित करते हुए रामजी ने कहा कि भारत गुलाम हुआ पर जनजाति कभी गुलाम नहीं हुआ है। जनजाति परिवार अंग्रेज़ी सरकार के खिलाफ आजादी के कार्यकाल तक लड़ते रहे।अंग्रेजों के विरोध में यहां के जनजातीय वीरों ने अंतिम क्षण तक लड़ाई करते रहे और जनजाति परिवार को संगठित करते रहे हैं। आदिवासी दिवस के नाम पर जनजाति को फोड़ने की कुचक्र रचा जा रहा है जिससे बचने की जरूरत है। वहीं कुछ आदिवासियों को बरगला कर अलग सरना कोड के नाम पर तोड़ने का प्रयास को सफल नहीं होने देंगे। वास्तविक रुप से यहां का आदिवासी समाज सनातन संस्कृति धर्म में आस्था रखने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के कार्यकाल आदिवासी जनजाति समाज को साजिश के तहत तोड़ कर युद्ध स्तर पर धर्मातरण कर जनजातियों को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश के पूर्व मंत्री गिरनाथ सिंह ने कहा कि देश के जनजातीय समाज की लगातार शोषण की शिकार रही है। जनजाति समाज को शिक्षित कर सनातन धर्म को जिंदा रखा जा सकता है। समाज के जनजातीय जाति को शिक्षित कर उसमें रोजगारोंन्मुख बनाने के लिए हमारे स्वर्गीय पिता गोपीनाथ सिंह ने भी इस क्षेत्र में जनजातियों के लिए तथा रमकंडा में आवासीय विद्यालय , कुदरूम में आवासीय विद्यालय, चिनिया प्रखंड मुख्यालय में हरिजन आवासीय विद्यालय का निर्माण कर जनजाति समाज को शिक्षित करने का कार्य किया है। जनजाति समाज को शिक्षित कर ही सनातन को सशक्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गौरव दिवस के रूप में युवाओं को विकसित और उनके शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए अनुमंडल स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें जनजातीय समाज के लड़के को खेल के माध्यम से जोड़कर उनके कौशल को विकसित करने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर डॉक्टर गौरी शंकर प्रसाद,सांसद प्रतिनिधि कमलेश नंदन सिंह, भागीरथी सिंह ने भी बैठक में अपने -अपने विचार रखें। मंच का संचालन पूर्व सांसद प्रतिनिधि सुनील माली ने जबकि मौके पर महावीर ठाकुर मथुरा सिंह नंदकुमार सिंह अमरेंद्र कुमार विवेक कुमार चौधरी,बाबुल जी, रोहिणी रमन सिंह आदि उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa