डंडई से बिन्दु कुमार कि रिपोर्ट
डंडई प्रखंड के पचौर में शनिवार को सीएसपी संचालक रोहित ठाकुर की ओर से लगभग 500 छठ व्रतियों के बीच फल्हारी का वितरण किया गया। फलहारी वितरण कार्यक्रम का मुख्य रुप संजय सिंह, दया शंकर ठाकुर, धनंजय पासवान उपस्थित थे फीता काटकर किया। मौके पर बोलते हुए संजय कुमार सिंह ने कहा कि csp संचालक रोहित ठाकुर की ओर से फलहार वितरण करना एक सराहनीय व पुनीत कार्य है। लोक आस्था का महापर्व छठ धार्मिक एवं आध्यात्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होने के साथ साथ प्रकृति से जुड़े रहने की प्रेरणा देता है। फलाहारी वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से ठाकुर परिवार उपस्थिति थे।