सी०आर०पी०एफ० के द्वारा सिविक ऐक्सनप्रोग्राम का आयोजन किया गया crpf

दिनांक 18/11/2023 को 172 बटा0, सी०आर०पी०एफ० के द्वारा झारखण्ड राज्य
के कुल्ही, बेहराटोली, बूढ़ा पहाड़ एवं छत्तीसगढ़ स्थित पुदांग गांव में सिविक ऐक्सन
प्रोग्राम का आयोजन किया गया । उक्त जन कल्याणकारी कार्यक्रम के अंतर्गत कुल्ही
में 40 नग कंबल, 24 नग प्लास्टिक तिरपाल, 12 नग पानी की टंकी, बेहराटोली में
40 नग कंबल, 24 नग प्लास्टिक तिरपाल, 12 नग पानी की टंकी, बूढ़ा पहाड़ में 40
नग कंबल, 24 नग प्लास्टिक तिरपाल, 12 नग पानी की टंकी एवं छत्तीसगढ़ स्थित
पुदांग गांव में 40 नग कंबल, 08 नग प्लास्टिक तिरपाल प्रत्येक परिवारों को दैनिक
उपयोग में लाये जाने वाले सामान प्रदान किये गये, जिससे उक्त गावों में रहने वाले
ग्रामवासियों का जीवन और सुलभ हो । उक्त जन कल्याणकारी कार्यक्रम के दौरान
172 बटा0 के श्री नृपेन्द्र कुमार सिंह, कमाण्डेंट, श्री यू. आर. रामेश्वरम, उपकमा०, श्री
कैश प्रकाश, सहा०कमा०, श्री नीरज कुमार, सहा०कमा० श्री मुंबईकर अक्षय पांडुरंग,
सहा०कमा०. निरीक्षक/ जीडी श्रीनिवास दुबे, के अतिरिक्त सी०आर०पी०एफ० कार्मिक
व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित हुए। जन कल्याणकारी कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को
संबोधित करते हुए श्री नृपेन्द्र कुमार सिंह, कमाण्डेंट ने बताया कि 172 बटा०
सी०आर०पी०एफ० का हमेशा प्रयास रहा है कि इस क्षेत्र में रहने वाली जनता के
कल्याण और सुविधा के लिए हम हर संभव प्रयास करें । आज के इस कार्यक्रम के
अतिरिक्त और भी इस तरह के कल्याणकारी प्रोग्राम भविष्य में 172 बटालियन
सी०आर०पी०एफ० के द्वारा आयोजित किये जायेंगें । उक्त गांवों के अन्तर्गत आने
वाले ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा 172 बटा0
सी०आर०पी०एफ० के प्रति अपना आभार जताया ।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa