साकेत मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा जिला के सभी भागों में बड़ी धूमधाम से मनाई गई छठ पूजा विभिन्न भागों में उदयमान भगवान भास्कर को अर्घ देने के साथ ही चार दिनों से चल रही छठ महाव्रत की अनुष्ठान सोमवार को समाप्त हुआ। सोमवार को पारन करने के साथ ही व्रतियों ने अपनी व्रत को तोड़ा गढ़वा जिला के सभी भागों में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में छठ महाव्रत सोमवार को समाप्त हुआ प्रखंड के सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर हजारों की संख्या में छठव्रती पुहंच कर अपना अपना पूजा अनुष्ठान पूरा किये लगभग दो बजे अपराह्न से ही छठ व्रती सतबहिनी झरना तीर्थ पर पैदल व अपनी छोटी बड़ी वाहन से पहुंचने लगे थे देखते देखते एक से दो घंटा के अंदर सतबहिनी झरना तीर्थ का पूरा क्षेत्र छठ व्रतियों से भर गया।कही पर भी पैर रखने की जगह नही बची थी झरना घाटी में स्नान करने व भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने के लिए व्रतियों में आपा धापी देखी गयी पैदल पार पथ पूल पर बहुत भारी भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस व वोलेंटियर्स को काफी मसक्कत करते देखा गया। झरना घाटी से पश्चिम मेला मैदान की ओर जाने वाली रास्ता डेढ़ घण्टा तक वाहनों से जाम रहा पुलिस व वॉलंटियर्स ने बड़ी मुश्किल से जाम को हटाया अंचलाधिकारी मोहम्मद अफजल आलम व थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा पुलिस बल के साथ प्रखंड के सभी छठ घाटों का दौरा कर सुरक्षा का जायजा लेते देखे गए सतबहिनी झरना तीर्थ में स्वंय सेवी संस्था प्रखंड युवा संघर्स सेना के तत्वाधान में गंगा आरती का आयोजन किया गया था।बनारस से पधारे विद्वान पंडितों ने गंगा आरती किए गंगा आरती देखने के लिए पैदल पार पथ दोनों पूल पर काफी भीड़ देखी गई साथ ही सतबहिनी झरना तीर्थ में युवा सेना के तत्वाधान में भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया। था लोक कलाकार कुणाल तिवारी व कई अन्य लोक कलाकारों ने भक्ति जागरण प्रस्तुत किए जिसका हजारों लोगों ने पूरी रात जमकर आनंद उठाया उधर कांडी पोखरा स्थित टेम्पल इन वाटर सूर्य मंदिर छठ घाट पर भी हजारों छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ प्रदान किये टेम्पल इन वाटर सूर्य मंदिर को फूल माला व बिजली लाइट से काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था पोखरा के चारो तरफ लगाए गए टेंट में छठ व्रती पूरी रात रुककर अपनी अपनी अनुष्ठान को पूरा किए सोन व कोयल नदी के किनारे भी छठ पूजा का आयोजन किया गया था जहां पर भी बहुत भारी संख्या में छठ पूजा का आयोजन किया गया।