लोक आस्था का महापर्व छठ ब्रत हर्षोउल्लास के साथ शांति पूर्व सम्पन हो गया. थाना प्रभारी ने भक्ति जागरण का किये शुभारंभ
विशुनपुरा
लोक आस्था का महापर्व छठ ब्रत सोमवार को उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पण के साथ हर्षोउल्लास के साथ शांति पूर्ण सम्पन्न हो गया.
प्रखंड के विशुनपुरा श्री विष्णु मंदिर पोखरा चौक, थाना स्थित बाकी नदी छठ घाट, संध्या बाकी नदी, अमहर, पिपरी, सरांग, पतिहारी सहित विभिन्न छठ घाटों पर हजारों छठ व्रतियों ने पूरे स्वच्छता एवम निष्ठा के साथ भगवान भास्कर की अराधना की तथा अघ्र्य प्रदान किया.
नहाय-खाय के साथ शुरू हुए छठ महापर्व के तीसरे दिन रविवार को छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया था. सोमवार की अहले सुबह उगते सूर्य भगवान का ध्यान कर अर्घ्य अर्पण के साथ ही छठव्रतियों के 36 घण्टे का निर्जला उपवास भी पूरा हुआ.
इसके पूर्व छठ व्रती के साथ परिजन माथे पर दउरा लेकर गाजे बाजे के साथ छठ घाट पहुंचे तथा स्नान-ध्यान कर भगवान भास्कर की आराधना की.
वही विशुनपुरा मुख्यालय के श्री विष्णु मंदिर पोखरा चौक स्थित छठ घाट पर सैकड़ो छठ व्रतियों के लिए जीवन ज्योति क्लब पूजा कमिटी की ओर से व्यापक व्यवस्था किए गए थे. घाटों तक जानेवाले सभी रास्तों की साफ सफाई, प्रकाश, शुद्ध पेयजल एवम टेंट का इंतजाम किया गया था.
वही विशुनपुरा थाना प्रभारी संजय कुशवाहा के द्वारा पूजा के दरम्यान विधि-व्यवस्था बनाए रखने का कार्य किया गया.
वही पर्व को लेकर थाना स्थित बाकी नदी छठ घाट पर कमिटी के द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया था. जिसका शुभारंभ थाना प्रभारी संजय कुशवाहा ने फीता काट कर किया.
जागरण में आये कलाकारों के नृत्य पर श्रद्धालु रात भर झूमते नगर आये.
इस महापर्व को लेकर बच्चे, जवान तथा बूढ़े सबों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था. छठ पर्व को लेकर पूरा वातावरण छठ मैया के गीत मारवौ रे सुगवा धनुष फेंक के, सुगा गिरे मुरछाय जैसे गीतों से भक्तिमय बना हुआ था.