युवा समाजसेवी आलम बाबू ने छठ घाटों पर छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया chhath

विशुनपुरा
लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर पतिहारी पंचायत के युवा समाजसेवी आलम बाबू ने हुरही, चितरी, दर, देवगुड़वा छठ घाटों पर छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया.
इस मौके पर मुखिया प्रत्यासी आलम बाबू ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ सबसे महत्वपूर्ण पर्व है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लगभग 700 छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि छठ पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. छठ मईया की महिमा अपार है. भगवान सूर्य देव की उपासना पर आधारित यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लाये यही कामना करते है.

मौके पर मजफुज आलम, मुखलाल रजवार, अमन शर्मा, चंदन यादव, विकास यादव, जीतू गुप्ता, उमेश यादव, वीरेंद्र यादव, फौदार अंसारी,  मुस्लिम मिया, अब्दुल्लाहक अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa