जय भामाशाह क्लब के द्वरा भव्य भंडारा का आयोजन chhath puja

जय भामाशाह क्लब के द्वरा भव्य भंडारा का आयोजन
श्री बंशीधर नगर-जय भामाशाह क्लब के तत्वावधान में रविवार की शाम सूर्य मंदिर के निकट भव्य भंडारा का आयोजन किया गया।भंडारा का शुभारंभ  मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह झामुमो नेता अनन्त प्रताप देव व क्लब के अध्यक्ष रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू ने श्री  बंशीधर मंदिर व सूर्य मंदिर मे भोग लगा कर, भंडारा का पूजन कर  तथा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण कर किया।इस अवसर पर पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव ने कहा कि जय भामाशाह क्लब के द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है ,जो काफी सराहनीय है उन्होंने कहा कि भंडारा कराना पुण्य का काम है भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।मौके पर संरक्षक  भारत भूषण प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, बिरेन्द्र अग्रहरि, अशोक जायसवाल, बबलू जायसवाल, संजीत कुमार छोटू, पप्पू अनमोल, ओम प्रकाश,विकाश कुमार शालू, आनंद जायसवाल,चंदन गुप्ता ,अध्यक्ष रजनी कांत मधुर ( भोलू) ,सचिव नित्यानंद कुमार, उपाध्यक्ष बबलू केशरी, सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल मेहता, ऋतुराज जायसवाल, दिनेश जायसवाल, दिनेश गुप्ता, आशीष गुप्ता, विनोद कांयकार, अनूप निराला, कमलेश मेहता, मिंटू कुमार, अमित कुमार, बिकु कुमार अमित अग्रहरि, उज्ज्वल रंजन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa