लोक आस्था का महा त्योहार छठ मानने को लेकर लोग काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं chhath puja

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
संवाद सूत्र कांडी(गढ़वा)कांडी प्रखंड के विभिन्न भागों में लोक आस्था का महा त्योहार छठ मानने को लेकर लोग काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं
 एक तरफ़ ब्रतियों की आज नहाय खाए का दिन है। वही दूसरी  हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों द्वारा अपना अपना व्रत करने हेतु सूप,दौरी, ढकनी,दिया, तथा फलहारी खरीद रहे हैं जिसके चलते कंडी बाजार में शुक्रवार को ब्रतियों द्वारा फलाहारी सामान खरीदने को लेकर बाजार में भीड़ उमर  पड़ी जबकी चर्चित छठ घट सतबहिनी झरना तीर्थ देवस्थल तथा कांडी तालाब के पास शूर्यमंदिर प्रांगन में छठ व्रतियों के लिए टेंट पांडाल अस्नांगार जनरेटर की समुचित  व्यवस्था की गई है।  सोन तटीय इलाका श्री नगर डूमरसोता दारिदाह सोनपुरा बरवाडीह कोयल तटीय इलाका भंडरिया से लगाकर सुंडीपुर तक नदी के जलाशयो पर भारी संख्या में भी स्थानीय लोगो द्वारा छठ घाट पर समुचित बेवसथा पूर्ण कर ली गई है। शांतिपूर्ण वातावरण में छठ महा त्योहार  सम्पन्न कराने हेतु कांडी पुलिस द्वारा बिभिन्न छठ घाटों पर गस्ति की जा रही है। ताकी किसी तरह का कोई अप्रिय घटना न घट सके

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa