सरिता कुंअर ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली breaking

साकेत मिश्र की रिर्पोट 
 (गढ़वा): कांडी थाना क्षेत्र के ग्राम गोषांग निवासी स्वर्गीय बिमलेश चौधरी की 30 पत्नी सरिता  कुंअर ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा कांडी पुलिस को दी गई सूचना पा कर कांडी पुलिस अपने दल बल के साथ घटना अस्थल पहुंच कर वस्तु स्थिति का जायजा लेते हुऐ शव को  कब्जे में लेकर पोस्टमास्टम हेतु गढ़वा भेजा गया इस सम्बंध में थाना प्रभारी दीपक राणा ने बताया की घटना संबंधित  जांच की जा रही है दोषीयों के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाई की जायेगी

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa