गढ़वा से हुआ ढाई साल का बच्चा गायब breaking news

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

Big breaking news

गढ़वा से हुआ ढाई साल का बच्चा गायब 
गढ़वा से एक छोटी बच्ची के गायब होने की ख़बर आ रही है, गढ़वा शहर थाना क्षेत्र के सोनपुरवा मोहल्ला निवासी नवल किशोर विश्वकर्मा की ढाई साल की बेटी अर्शी कुमारी उस वक्त अचानक गायब हो गई जब वो अपने घर से बाहर दरवाज़े पर खेल रही थी,कुछ ही देर बाद जब उसकी मां उसे घर के अंदर ले जाने के लिए बाहर आई तो उसने अपनी बेटी को वहां नहीं पाया,शुरुआत में तो उसने सोचा कि वो आस पास कहीं खेल रही होगी,लेकिन जब देर होने के बाद भी वो घर नहीं पहुंची तो उसकी मां ने उसके नहीं मिलने की बात अपने पति सहित घरवालों को बताई,फिर क्या था सभी उसे खोजने में जुट गए,ख़ुद के घर के साथ साथ पास सहित मोहल्ले के सभी घरों में उसे ढूंढा गया लेकिन अब तलक वो नहीं मिल पाई है,उधर अर्शी की मां का रो रो कर बुरा हाल है,वहीं पूरे मोहल्ले के लोग उसे खोजने में जुटे हुए हैं

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa